scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए बनाई जा रही तीन मूर्तियां, जानें कैसी होगी राम लला की नई मूर्ति

राम मंदिर का गर्भगृह तैयार है. अवधपुरी का आंगन भी सज रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी पूरी है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अयोध्या की गलियां, चौक, चौबारे लगभग हर कोने की झलक हमने आपको जीएनटी पर अब तक दिखाई है. लेकिन अगर अब तक आपने कुछ नहीं देखा है तो वो है राम लला की नई मूर्ति. वही मूर्ति जिसकी स्थापना राम जन्मभूमि मंदिर में होनी है. जिसके दर्शन भक्तों को पहली बार 22 जनवरी को होंगे. राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए तीन मूर्तिकारों ने अलग अलग मूर्तियां बनाई हैं. जिसमें से एक को गर्भगृह में स्थापित करने के लिए चुना जाना है. कहा जा रहा है कि हर मूर्ति खुद में बेहद खास है. ऐसे में अब इंतजार ट्रस्ट के फैसले का है.

Three sculptors have made different idols to be installed in the sanctum sanctorum of Ram temple. Out of which one is to be selected to be installed in the sanctum sanctorum. It is being said that every idol is very special in itself.