नए साल के साथ ही अब अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजने का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है. प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज 21 दिन शेष हैं. ऐसे में अब राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता देखते ही बन रही है. राम मंदिर अब भव्य आकार ले चुका है. जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य भी पूरा हो जाएगा. श्रद्धालुओं को बेसब्री से उस दिन का इंतजार है. जब भगवान राम की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को लेकर भी लगभग सहमति बन गई है. चंद दिनों के इंतज़ार के बाद ये भी साफ हो जाएगा की रामलला की वो कौन सी मूर्ति होगी जिसके दर्शन रामभक्तों भव्य मंदिर में होंगे.
Almost a consensus has been reached regarding the idol of Ramlala in the sanctum sanctorum. After waiting for a few days, it will also become clear which idol of Ram Lalla will be seen by the devotees of Ram in the grand temple.