लाल बाग के राजा सिर्फ मुंबई या भारतभर में नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. लाल बाग के राजा गणेश जी की मूर्ति सबसे ऊंची गणपति मूर्तियों में से एक होती है. और आपको शायद ही पता हो लेकिन लालबागचा राजा का इतिहास 1934 से पुराना है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे हुए लाल बाग के राजा के उत्सव की शुरुआत और कौन इस मूर्ति को बनाता है.
Raja of Lal Bagh is famous not only in Mumbai or across India but all over the world. The idol of Raja Ganesh ji of Lal Bagh is one of the tallest Ganpati idols.