scorecardresearch

Vasant Panchami: जानिए क्या है वसंत पंचमी का त्योहार, इस दिन क्यों की जाती है माँ सरस्वती की उपासना

माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की उपासना की जाती है. इसी उपासना के पर्व को वसंत पंचमी कहते हैं. वर्ष के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसको "अबूझ मुहूर्त"भी कहा जाता है. इसमे विवाह ,निर्माण तथा अन्य शुभ कार्य किये जा सकते हैं. ऋतुओं के इस संधि काल में ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the festival of Vasant Panchami. Also, we are telling the importance of this festival and the benefits of worshiping Mother Saraswati on this day.