scorecardresearch

Navratri 2024: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी स्वरूप की होती है पूजा, जानिए नवरात्रि में अष्टमी तिथि का महत्व

नवरात्र के पावन पर्व में आज आठवें दिन मां महागौरी की आराधना का दिन है. मां महागौरी की उपासना से भक्तों को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. नवरात्र पर्व में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं और उपवास खोलते हैं. अष्टमी पर कन्या पूजन से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.

By worshiping Mother Mahagauri, devotees get freedom from all sins. Ashtami Tithi has special significance in Navratri. On this day people also worship girls.