scorecardresearch

Lucknow Badi kali Temple: लखनऊ के बड़ी काली मंदिर में नवरात्रि में होती है खास पूजा, नौ दिन बनते हैं अलग-अलग प्रसाद

आज नवरात्रि का 5वें दिन स्कंदमाता की उपासना की जाती है. मां के भक्त उन्हें प्रसन्न कर उनसे आशीर्वाद लेने की कोशिश करते हैं. कहा जाता है कि मां स्कंदमाता की आराधना से संतान से जुड़ी हर समस्या का अंत हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि कालिदास पर स्कदमाता की ही कृपा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने महाकाव्यों की रचना की थी. इसलिए मां की पूजा को खास माना गया है.

Skandamata is worshiped on the 5th day of Navratri. There is a crowd of devotees in the temples since morning to worship the Mother Goddess. A similar scene was seen in Badi Kali Temple of Lucknow.