scorecardresearch

Akshaya Tritiya: भारतीय त्योहारों में अक्षय तृतीया का खास महत्व, शुभ काम शुरू करने का सबसे अच्छा दिन

भारतीय त्योहारों में अक्षय तृतीया का ख़ास महत्व है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. आज वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी तिथि है यानी अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयंसिद्ध मुहूर्त है, कोई भी शुभ काम इस दिन शुरू किया जा सकता है. अक्षय तृतीया का ये पर्व मुख्य रूप से सौभाग्य के लिए जाना जाता है. इस दान पुण्य का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान पुण्य का कई गुना फल प्राप्त होता है. इस दिन विष्णु लक्ष्मी की उपासना का ख़ास महत्व है.

Akshaya Tritiya has special significance in Indian festivals. This day is considered very auspicious. Today is Tritiya i.e. Tithi of Shukla Paksha of Vaishakh month i.e. Akshaya Tritiya.