scorecardresearch

Significance of Offering Flowers: ईश्वर की उपासना में फूलों का महत्व क्या है, जानिए

ईश्वर को फूल चढ़ाकर हम अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हैं. खुद भी फूलों का प्रयोग करके हम अपने मन को बेहतर करने की कोशिश करते हैं. अलग-अलग रंग और सुगंध के फूल अलग अलग तरह की भावनाएं दर्शाते हैं. ये फूल मानसिक भी हो सकते हैं और वास्तविक भी. इन फूलों को अपने इष्ट देव को अर्पित करना चाहिए.

We express our feelings by offering flowers to God. We also try to improve our mood by using flowers. Flowers of different colors and fragrances represent different emotions. These flowers can be mental as well as real. These flowers should be offered to your favorite deity.