scorecardresearch

Adi Guru Shankaracharya Statue: जानिए क्या है एकात्म धाम, जहां आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति जिस स्थान पर स्थापित उसे एकात्म धाम नाम दिया गया है. 28 एकड़ जमीन पर एकात्म धाम का निर्माण. एकात्म धाम के निर्माण पर करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत आई. ओंकार पर्वत पर बनी शंकराचार्य की प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है. एकात्म धाम में कई धातुओं से शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. प्रतिमा का निर्माण 54 फुट ऊंचे आधार पर किया गया है. इस धाम में शंकराचार्य के जीवन को बताने वाला संग्रहालय और अद्वैत वेदांत सिद्धांत के अध्ययन के लिए संस्थान आकार ले रहा.

A grand 108 feet statue of Adiguru Shankaracharya was unveiled in Omkareshwar. Omkareshwar is the place of knowledge of Adi Shankaracharya. Therefore, his grand statue has been installed here. Omkareshwar situated on the banks of river Narmada in Khandwa district is called the city of temples.