scorecardresearch

Dhanu Kharmas 2023: धनु खरमास में कौन-कौन से शुभ कार्य नहीं कर सकते, जानिए

धनु खरमास में शुभ कर्मो के साथ-साथ शुभ संस्कारों पर भी रोक लगाई गई है. शुभ संस्कारों के दौरान इस तरह के शत्रु ग्रहों की युति शुभ कार्य के फल को निष्फल कर देते हैं. किसी भी विवाह का सबसे बड़ा उद्देश्य सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. धनु राशी को सम्पन्नता की राशी माना जाता है. इस समय सूर्य धनु राशी में चला जाता है , जिसको सुख समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इस समय अगर विवाह किया जाए तो सुख मिलने के योग कम होते हैं.

In Dhanu Kharmas, along with auspicious deeds, auspicious rituals are also banned. During auspicious rituals, the conjunction of such enemy planets renders the results of the auspicious work ineffective.