scorecardresearch

Adi Guru Shankaracharya Statue: 12 वर्ष की आयु में शास्त्रों के ज्ञाता बन गए थे शंकराचार्य, आचार्य से सुनिए आदिगुरू की महिमा

आज एमपी के खंडवा के पास ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की भव्य प्रतिमा का अनावरण हो रहा है. ओंकारेश्वर आदि शंकराचार्य की ज्ञान स्थली है. लिहाजा यहां उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. खंडवा जिले में नर्मदा नदी किनारे स्थित ओंकारेश्वर मंदिरों का शहर कहा जाता है. भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक शिवलिंग ममलेश्वर ओंकारेश्वर में स्थित है. ये विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे सुरम्य मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है.

This 108 feet high statue of Shankaracharya, the eighth century philosopher and revered in Hinduism, has been named the Statue of Unity. A museum is also being built along with the statue in Ekatm Dham.