scorecardresearch

Akshay Tritiya 2024: जानिए क्यों अक्षय तृतीया पर खरीदा जाता है सोना, क्या है इसके पीछे का पौराणिक महत्व

अक्षय तृतीया यानी वो तिथि जिस दिन सृष्टि में सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. मान्यता है कि अक्षय तृतीया की तिथि पर किया गया कोई भी पुण्य काम अक्षय फल देता है. इस दिन को स्नान, ध्यान और दान के लिहाज से भी बेहद पवित्र और फलदायी माना गया है. खासकर सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को. किसी को नये बिजनेस की शुरू करनी होती है, किसी को शादी-ब्याह, किसी को गृहप्रवेश तो किसी को करनी होती है सोने के आभूषणों की खरीदारी. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया का दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन जिस भी काम को शुरू किया जाए. उसमें सफलता मिलने की पूरी गारंटी होती है.

The day of Akshaya Tritiya is considered very sacred and fruitful in terms of bathing, meditation and charity. Let us know why gold is purchased on the day of Akshaya Tritiya.