scorecardresearch

Akshay Tritiya 2024: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, ज्योतिष से जानिए इस दिन का पौराणिक महत्व

अक्षय तृतीया के दिन बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट को आज सुबह 7 बजे खोला गया. जब कपाट खोल गए तो ये दृश्य अपने आप में भव्य था. इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी मौजूद रहे. इस मौके पर केदारधाम को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. आइये आचार्य डीपी शास्त्री से जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन ही क्यों केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं.

In this video, Acharya DP Shastri is explaining why the doors of Kedarnath Dham are opened only on the day of Akshaya Tritiya.