scorecardresearch

हिमाचल प्रदेश के Mata Jwala Ji मंदिर में जल रही ज्योति के पीछे का क्या है रहस्य?

श्रद्धा की वो अद्भुत ज्योति जो हिमाचल की बर्फीली पहाड़ियों के बीच बिना किसी स्रोत के ज्वाला रूप में विराजमान हैं. यहां मंदिर के मुख्य भाग में कोई मूर्ति नहीं बल्कि अखंड ज्योति है जो बिना घी बाती के चौबीसों घंटे जलती है. आज तक न ये बुझी हैं और न इसकी लौ कम हुई है. हिमाचल के कांगड़ा में मौजूद मां ज्वाला देवी के धाम से लाखों-करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी है. आपको दिखाते हैं कि नवरात्र के अवसर पर कैसा सजा है मां ज्वाला देवी का दरबार.

See how the unique flame of Mata Jwala Ji temple in himachal pradesh has been burning for centuries without ghee, wick and oil.