Durga Puja Pandal: नवरात्र के मौके पर कहीं गरबा और डांडिया की धूम है... तो कहीं दुर्गा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. मां अंबे की अराधना के लिए जगह जगह पंडाल सजे हैं. नवरात्र के दौरान पश्चिम बंगाल में तो दुर्गा पूजा की एक अलग ही रौनक दिखती है. यहां हर साल भक्ति का मानो समंदर उमड़ पड़ता है. जितने दुर्गा पंडाल, उनकी थीम भी उतनी ही अलग-अलग..जिसके जरिए दुनिया को खास संदेश भी देने की कोशिश की गई है.. ऐसे ही कुछ खास दुर्गा पंडालों की तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.