scorecardresearch

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी किस दिन मनाना उचित, ज्योतिष से जानें

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है कि आखिरकार जन्माष्टमी कब मनाई जाए. आपकी ये दुविधा दूर करते हैं और दिखाते हैं कि आखिर कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की शुभ घड़ी क्या है. पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है.

Preparations of Krishna Janmashtami are going on in full swing all across the country. In this video, astrologer tells the correct date to celebrate this festival.