scorecardresearch

krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी की चल रही जबरदस्त तैयारियां, मथुरा में जेल के कैदी बना रहे भगवान के कपड़े

जन्माष्टमी पर सभी जगह बाल गोपाल के मनमोहक पोशाकें तैयार की जा रही हैं. आप इन तीन तस्वीरों में देख सकते हैं कि, कैसे बाल गोपाल के लिए पोशाकें बन रही हैं. मथुरा में जेल के कैदी बड़े उत्साह और लगन से भगवान के लिए शानदार पोशाकें बनाने में जुटे हैं. तो वहीं राजस्थान के धौलपुर में राधा कृष्ण की पोशाकें बना रहे हैं मुस्लिम समुदाय के लोग. जरी की नई नई डिजाइनों की सुन्दर और आकर्षक पोशाकें तैयार की जा रही हैं. मुस्लिम कारीगर कई महीने पहले से पोशाक बनाने के काम में जुटे हुए हैं. यहां पोशाक बनाने का कार्य लगातार चलता रहता है. लेकिन जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण और राधा की पोशाकों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसी तरह गुजरात के सूरत में भी कई लोग सामूहिक तौर पर बाल गोपाल की पोशाकें तैयार करने में जुटे हैं और नई नई डिजाइन की पोशाकें बना रहे हैं.

Adorable costumes of Bal Gopal are being prepared everywhere on Janmashtami. In Mathura, the inmates of the jail are engaged in making clothes for the deity with great enthusiasm and dedication. People of the Muslim community are making clothes for Radha Krishna in Dholpur, Rajasthan. Watch the Video to know more.