scorecardresearch

यहां मां लक्ष्मी को लगता है जलेबी का भोग, मिलता है शादी का वरदान, देखें

दीपावली के त्योहार में हर दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने का अवसर होता है. मथुरा के गऊ घाट इलाके में स्थित मां लक्ष्मी के दरबार में माता को जलेबी का भोग लगाया जाता है. यहां मां लक्ष्मी भक्तों को सुख सृद्धि और सेहत का वरदान देती हैं. मां के इस मंदिर का इतिहास काफी निराला है. मान्यता है कि मां की ये प्रतिमा स्वयंभू है. मां अपने इस धाम में काले पाषाण से बनी प्रतिमा में प्रतिष्ठित हैं. मां के इस धाम के बारे में मान्यता है कि मां यहां शादी का वरदान देती हैं. जिन कुंवारे लोगों की शादी में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हो वो यहां आकर पूजा करते हैं और मां से विवाह का वरदान पाते हैं. देखें.

Lakshmi Temple at Gau Ghat area of ​​Mathura is a famous temple in the city. Thousands of devotees visit the temple daily. Watch this episode to know more.