Lalbaugcha Raja: इस बार भी लाल बाग के राजा भक्तों को दर्शन देने के लिए तैयार हैं. मुंबई में लालबाग के राजा की पहली झलक भक्तों को दिखाई गई. कल गणेश चतुर्थी पर लालबाग के राजा अपने आसन पर विराजेंगे और फिर अगले दस दिन भक्त उनके दर्शन कर सकेंगे. लाल बाग के राजा के दरबार में देश-दुनिया से बड़ी-बड़ी हस्तियां शीश झुकाने पहुंचती हैं. नेता ही नहीं अभिनेता भी हर साल गणपति उत्सव के दौरान लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं.