सावन का आज तीसरा दिन है. शिव धामों में भक्तों की आस्था हिलोरे मार रही हैं. हर शिव धाम में भारी संख्या में भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर भोले का अभिषेक करने की लालसा लेकर पहुंच रहे हैं. झारखंड के देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भी भक्तों का मेला लगा हुआ है. इसलिए यहां प्रशासन ने भी खास व्यवस्था की है.
In Sawan 2024,The faith of devotees is surging in Shiva Dhams. large number of devotees are reaching every Shiva Dham with their wishes and the desire. Large Number of Shiva Bhakt Reached at Baba Baidyanath Dham in Deoghar Jharkhand. the administration has also made special arrangements here.