लोहड़ी पंजाब का एक बड़ा त्योहार है. इस त्योहार का जश्न शुरू हो चुका है. लोगों में इसको लेकर गजब का जोश है. मोहाली में हमारी सहयोगी नवज्योत एक ऐसे ही कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां नृत्य-संगीत के साथ लोहड़ी मनाई गई. लोहड़ी त्योहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. नवविवाहितों के लिए भी ये त्योहार खास है. तो आइए दिखाते हैं लोहड़ी की खुशी.
During the Lohri program in Mohali, women gathered and celebrated by singing Giddha. Lohri festival is known as a symbol of ripening of crops and good farming. This festival is also special for newlyweds. See a glimpse of this celebration...