scorecardresearch

Lord Hanuman: कैसे करें हनुमान जी की पूजा? जान लें इससे जुड़ी सावधानियां

हनुमान जी को परम भक्त माना जाता है. श्री राम के भक्त हनुमान जी को महाज्ञानी, महातपस्वी भी कहा जाता है. हनुमान जी अपने भक्तों का भी बहुत ख्याल रखते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए सर्वोत्म माना जाता है और इस दिन देवालय में भक्तों का अंबार लगा होता है. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता नजर आता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some rules associated with the worship of Lord Hanuman.