scorecardresearch

अपने धाम लौट रहे Bhagwan Jagannath, Gundicha Temple से पुरी मंदिर के लिए रथ रवाना

अब कुछ भव्य तस्वीरें दिखाते हैं भगवान जगन्नाथ से जुड़ी हुई. तो आज अपने भाई-बहन को साथ लिए भगवान जगन्नाथ. मौसी के घर यानि गुंडिचा मंदिर से रवाना हुए. और इसी के साथ गुंडिचा से पुरी मंदिर तक जाने वाली 'बाहुड़ा यात्रा' शुरू हुई. जगन्नाथ की वापसी के मौके पर बाहुड़ा रथयात्रा उत्सव पूरे भक्तिभाव के साथ शुरू हुआ. भारी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य की घर वापसी की यात्रा में इकट्ठे हुए.भगवान जगन्नाथ के पुरी मंदिर लौटने की खुशी में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Now let's show some grand pictures related to Lord Jagannath. So today Lord Jagannath took his brothers and sisters with him. Left from aunt's house i.e. Gundicha temple. And with this the 'Bahuda Yatra' going from Gundicha to Puri temple started.