शिवरात्रि पर खास उपाय से की गई शिव उपासना से पूरी हो सकती है आपकी हर मनोकामना इसलिए महादेव के महापर्व महाशिवरात्री के दिन आप विधि विधान से शिव शक्ति की पूजा कीजिए लेकिन कुछ सावधानियां भी ध्यान में रखनी काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है. दरअसल शिवरात्रि पर किन चीजों का प्रयोग आपको करना चाहिए और किन से बचना चाहिए ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है.