scorecardresearch

Lucknow: रामलला के आगमन को लेकर कलाकारों और गायकों में भी उत्साह, बिरहा की धुन में किया राम का गुणगान

जैसे जैसे अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ पास आ रही है, वैसे वैसे माहौल उत्सवमय होता जा रहा है. देश भर के कलाकारों और गायकों में भी उत्साह है. हर भाषा के गायक रामलला के प्रति सुरों के ज़रिए अपनी-अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. लखनऊ में भोजपुरी के मशहूर लोकगायक स्वर्गीय बालेश्वर के शिष्य भगवान राम के लिए अलग ही धुन पेश कर रहे हैं. आप भी आनंद लीजिए.

Ayodhya is ready to welcome Lord Ram. Invitations have been sent to saints of all traditions. Watch the Video to know more.