मां चंद्रघंटा के माथे पर अर्धचंद्र सुशोभित है इसलिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. इनके दसों हाथों में अस्त्र शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की मुद्रा है. इनकी पूजा करने वाला व्यक्ति पराक्रमी और निर्भय हो जाता है. इनकी आराधना से स्वभाव में विनम्रता आती है. देवी का ये स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. मां चंद्रघंटा की आराधना से शक्ति हासिल होने का अहसास होता है. मां चंद्रघंटा की आराधना से साधक में वीरता और निर्भयता के साथ ही सौम्यता और विनम्रता का विकास होता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some mantras of Maa Chandraghanta for Day 3 of Shardiya Navratri.