Basant Panchami Puja: कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे उत्तम माना गया है. अगर कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा की बाधा का योग है तो इस दिन विशेष पूजा करके उसको ठीक किया जा सकता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को कलम अर्पित करें और वर्षभर उसी कलम का प्रयोग करें. इस दिन पीले , बसंती या सफेद वस्त्र धारण करें.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the correct process of Saraswati Puja on Basant Panchami.