scorecardresearch

Prakash Parv: स्वर्णमंदिर पर शानदार रोशनी, गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर दिखे शानदार नजारे

अब आपको दिखाते हैं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर की गई रोशनी और आतिशबाजी के शानदार नजारे. सिखों के नौंवे गुरु, गुरु तेग बहादुर के 402 वें प्रकाश पर्व के मौके पर हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर में जश्न का माहौल दिखा. इस दौरान स्वर्ण मंदिर में शानदार सजावट की गई और आतिशबाजी से भी आसमान रोशन हो उठा. इस मौके पर स्वर्ण मंदिर को असंख्य दीपों से रोशन किया गया.

Now let us show you the spectacular views of the lights and fireworks at the Golden Temple in Amritsar. On the occasion of the 402nd Prakash Purb of Guru Tegh Bahadur, the ninth Guru of the Sikhs, an atmosphere of celebration was seen at the Harmandir Sahib Golden Temple. During this, splendid decorations were done in the Golden Temple and fireworks lit up the sky. On this occasion, the Golden Temple was illuminated with innumerable lamps.