आज से 24 दिन बाद प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ होगा. महाकुंभ को भव्य दिव्य और अद्भूत बनाने के लिए तैयारी जोरो शोरों से चल रही हैं. इन तैयारियों की झलक ड्रोन कैमरे से ली गई. ड्रोन से ली इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट तैयार है. ठहरने के लिए टेंट सिटी तैयार कर ली गई है. सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रशासन अलर्ट है. तो वहीं आने-जाने के लिए ट्रेन और बसों का भी पूरा इंतजाम कर लिया गया है. दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है लिहाजा महाकुंभ की बड़ी तैयारी चल रही है. सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही शहर भर को सजाने-संवारने का काम भी तेजी से चल रहा है.