scorecardresearch

Ram Navami 2023: देशभर में आज महानवमी और रामनवमी की धूम, दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

देश आज उत्सव के रंग में रंगा है. एक तरफ महानवमी पर मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. तो वहीं प्रभु राम के जन्मोत्सव का उल्लास भी चारों ओर नजर आ रहा है. आज नवरात्रि का नौवां दिन है. भक्त आज मां सिद्धिदात्री की पूजा कर रहे हैं. मान्यता है कि आज मां की पूजा से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होगी. तो एक तरफ मंदिरों से आ रही श्रद्धा की तस्वीरें हैं. तो दूसरी ओर रामनवमी पर अयोध्या समेत देश के तमाम शहर राम भक्ति में मगन है. ये दो तस्वीरें बता रही हैं कि, आज का दिन कितना शुभ है और भक्तों के लिए कितना मंगलकारी है.

On the one hand, there is an inundation of faith in the temples on Mahanavami. So there the gaiety of Lord Ram's birth anniversary is also visible all around.