कल सावन के महीने की शिवरात्रि है. इस खास मौके पर डाक विभाग श्रद्धालुओं के घर तक गंगाजल पहुंचा रहा है. ताकि भोले के भक्त अपने घर बैठे महादेव का अभिषेक कर सकें. हरियाणा के कैथल में गंगा जल लेने के लिए लोग पोस्टर ऑफिस पहुंच रहे हैं. जबकि डाक विभाग ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों तक भी गंगा जल पहुंचा रहा है.
In This Video, Tomorrow is Shivratri of the month of Sawan. On this special occasion, the postal department is delivering Gangajal to the homes of devotees. So that the devotees of Bhole can perform Abhishek of Mahadev sitting at their homes. In Kaithal, Haryana.