काशी में फाल्गुन की द्वादशी पर होली का सबसे अनोखा रूप नजर आता है जब मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर महादेव की खास होली खेली जाती है. काशी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन महादेव अपने गणों के साथ चिता-भस्म की होली खेलने महाश्मशान पर जाते हैं. काशी में ये परंपरा कई सदियों से अगाध श्रद्धा के साथ निभाई जा रही है. आप भी देखिए महादेव की मसाने वाली होली की झलक
In This Video, Mahadev special Holi is played at Manikarnika Mahacremation Ghat.