scorecardresearch

Mahakumbh 2025: ट्रैफिक नियमों की तर्ज पर संगम में चलेंगी नाव, जल पुलिस ने बनाया यातायात प्लान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 4 हजार से ज्यादा नावें गंगा और यमुना की लहरों पर चलेंगी. इन नावों के आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 12 किलोमीटर में नदी यातायात और सुरक्षा प्रबंधन की तैयारी की जा रही है. जल पुलिस के एसीपी के मुताबिक अभी यमुना नदी में 4 किलोमीटर लंबी रिवर लाइन का निर्माण किया जा रहा है...जबकि आठ किलोमीटर लंबी रिवर लाइन का निर्माण गंगा नदी पर होगा. साथ ही 12 किलोमीटर के क्षेत्र में 17 सब स्टेशनों और एक फ्लोटिंग ट्रैफिक कंट्रोल स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा...ताकि नावों का संचालन आसानी से हो.