Mahakumbh 2025: देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा महाकुंभ में स्नान कर चुका है.. जाहिर है भक्तों में संगम स्नान को लेकर गजब का उत्साह है. पूरे उत्साह और भक्ति-भाव के साथ लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर महाकुंभ में पुण्य कमा रहे हैं. एक ऐसे ही परिवार से आपको मिलवाते हैं जो तीर्थराज में गंगा स्नान करने पहुंचा है. इस परिवार ने संगम स्नान को लेकर खास भजन तैयार किया है.