Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 25वां दिन है और ये 26 फरवरी तक यूंही चलता रहेगा... लेकिन बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद यहां अखाड़ों की विदाई होने लगी है...लेकिन श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है. अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. आसपास के जिले और प्रयागराज शहर के लोग परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचने लगे हैं. महाकुंभ के हवाई दर्शन की व्यवस्था भी की गई है... बहुत से लोग इस हेलीकॉप्टर राइड का आनंद ले रहे हैं.