तकनीक(Technology) कैसे आस्था की दुनिया बदल रही है अब इसकी एक तस्वीर आपको दिखाते हैं. संगमनगरी प्रयागराज(Prayagraj) में अगले साल होने वाले महाकुंभ(Maha Kumbh) की तैयारी ज़ोरशोर से चल रही हैं. गंगा यमुना सरस्वती(Ganga, Yamuna and Saraswati) के संगम पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले(Religious Mela) में इस बार पानी के भीतर भी अभूतपूर्व सुरक्षा और निगरानी होगी. पहली बार अंडर वाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से जल के अंदर निगरानी की जाएगी. पहली बार वॉटर स्कूटर ब्रिगेड भी तैनात होगी जो पानी में किसी दुर्घटना या आपात स्थिति में क्विक रिएक्शन के लिए मौजूद रहेगी.