अब बात संगमनगरी प्रयागराज की. जहां आस्था और भक्ति का मेला लगना अभी से शुरू हो गया है. यहां महाकुंभ को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा पर भी विषेश ध्यान दिया जा रहा है. महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हाईटेक इक्यूपमेंट्स का भी उपयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाकुंभ में पहली बार अंडर वाटर ड्रोन को भी तैनात किया जा रहा है.