कुंभ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का काउंटडाउन शुरु हो गया है. 9 दिन बाद लगने जा रहे दुनिया के इस सबसे बडे धार्मिक मेले के लिए साधु-संन्यासियों के अखाड़ों की पेशवाई यानी उनका नगर प्रवेश भी शुरु हो चुका है. इसी कड़ी में कल दूसरे सबसे बड़े अखाड़े श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की भव्य शोभायात्रा निकली. हाथी-घोड़े, ऊंट और रथों पर राजसी ठाट बाट के साथ शान से साधु-संतों की भव्य सवारियां निकलीं और जब सड़कों पर ऊंट पर सवार होकर नागा साधु निकले तो लोग देखते ही रह गए. गाजे-बाजे के साथ निकली साधु-संतों की ये शोभायात्रा प्रयागराज में महाकुंभ की अनोखी तस्वीर पेश कर रही है. इस बीच यहां विदेशी सैलानी भी पहुंच रहे हैं जिन्हें प्रयाग नगरी का ये दृश्य लुभा रहा है.