scorecardresearch

Mahakumbh 2025: कैसे तपस्या करते हैं कल्पवासी? महाकुंभ मेले में आए साधु-संतों से जानिए

Mahakumbh 2025: संगम की रेती पर भव्य और दिव्य महाकुंभ का मेला तो लगा ही हुआ है. साथ-साथ एक वार्षिक पर्व भी चल रहा है. जिसे कल्पवास कहा जाता है. ये कल्पवास एक मास का कठिन तप होता है. मान्यता है कि निरंतर 12 साल तक इस तप का निर्वहन करने वाले के लिए मोक्ष की राह खुल जाती है. इस कल्पवास और कल्पवासियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिये ये विशेष रिपोर्ट.