प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है. यह स्थान आस्था और विज्ञान दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है. गंगा और यमुना का जल विशेष गुणों से युक्त है. 134 वर्ष पूर्व ब्रिटिश वैज्ञानिक आर्नेस्ट हैंकिन ने गंगाजल पर शोध किया था. गंगाजल में बैक्टीरियोफेज नामक वायरस पाया जाता है जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करता है.