महाकुंभ में देश और दुनियाभर से तरह-तरह के साधु-संत पहुंच रहे हैं. उन्हीं में एक हैं ओंकारेश्वर से आए रुद्राक्ष वाले बाबा... जो ना सिर्फ नागा दीक्षा का विधि-विधान बता रहे हैं... बल्कि, नागा साधुओं की दुनिया के अनसुने रहस्यों से पर्दा भी उठा रहे हैं. तो चलिए आपको मिलवाते हैं महाकुंभ में पहुंचे दिगंबर विजयपुरी उर्फ रुद्राक्ष वाले बाबा से.