Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. इस महाआयोजन में शामिल होने के लिए एक से बढ़कर एक बाबा प्रयागराज पहुंच रहे हैं... कोई योगी है तो कोई हठ योगी... तरह-तरह के वेशभूषा..तरह-तरह का श्रृंगार... इन सबके बीच कुछ बाबा अपनी खास पहचान के चलते संगम तट पर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.