Mahakumbh 2025: संगम नगरी में देश के कोने कोने से साधु-संतों का जत्था पहुंच रहा है और इस बीच साधु-संतों का अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के प्रति ऐसी आस्था कि यहां ऑक्सीजन सपोर्ट तक पर तप करने संत पहुंच चुके हैं... तो वहीं चाबी वाले बाबा हैं... जो अपने एक हाथ में 20 किलो की लोहे की चाबी लेकर घूम रहे हैं.