Mahakumbh 2025: अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय महाकुंभ में.. जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. क्या देश.. क्या विदेश दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए पहुंच रहे हैं. यूपी पर्यटन विभाग के मुताबिक महाकुंभ के पहले अमृत यानी शाही स्नान में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई..इस दौरान जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों ने स्नान किया..इस दौरान हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए घाटों पर नजर आए.