scorecardresearch

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान के लिए साधुृ-संतों के साथ भक्तों में जोश, कुंभ मेला क्षेत्र से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के साधुृ संत ही नहीं भक्तों में भी जोश है. रात से ही कुंभ के मेला क्षेत्र में काफी हलचल है. सभी मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहंच रहे हैं. देखिये कुंभ मेला क्षेत्र से हमारी संवाददाता गुंजन दीक्षित की रिपोर्ट.