आज की खबर प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान से जुड़ी हुई है. आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महाकुंभ में तीसरे और आखिरी अमृत स्नान के मौके पर 13 अखाड़ों के साधु-सतों के अलावा करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्था पर नजर बनाए रखी. हालांकि आज श्रद्धालुओं की संख्या मौनी अमावस्या की तुलना में काफी कम रही. ऐसे में जरूरी है कि महाकुंभ में पुलिस प्रशासन की अपील को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.