शिवभक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि बस आने वाला है. लेकिन उससे पहले देश के कोने कोने में भक्ति और आस्था का रंग देखते ही बन रहा है. उज्जैन से लेकर गुजरात के कच्छ तक शिव भक्ति की अनोखी तस्वीरें सामने आने लगी हैं. शिव भक्ति का सबसे अद्भुत दृश्य गुजरात के कच्छ से सामने आया है. जहां इस वक्त शिव का संसार बसा हुआ है. यहां एक साथ सारे ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो रहे है और इसे देखने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
There is visible enthusiasm among Shiva devotees regarding Mahashivratri. In this video, Pandit Sanjay Sharma is telling about why Shivratri is important this year.