scorecardresearch

Mahashivratri 2025: हिमाचल में महादेव का अद्भुत मंदिर... जहां बर्फ से बनता है दिव्य शिवलिंग, देखिए

हिमाचल प्रदेश की सोलंग घाटी में महाशिवरात्री पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मनाली से तीन किलोमीटर दूर अंजनी महादेव धाम में प्राकृतिक रूप से बर्फ का एक विशाल शिवलिंग बना है. इसे हिमाचल का अमरनाथ भी कहा जाता है. यहाँ एक प्राकृतिक झरना भी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहा है. श्रद्धालु कठिन रास्ते से होकर यहाँ पहुँच रहे हैं. माना जाता है कि अंजनी माता ने यहीं तपस्या करके पुत्र प्राप्ति का वरदान पाया था.