सूर्य ग्रहण के बाद जहां पृथ्वी पर प्रभाव पड़ता है. वहीं चंद्र ग्रहण जल और समुद्र पर असर डालता है. माना जाता है कि आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को लेकर ग्रहण पहले ही इशारा दे देते हैं. जीव जंतुओं की हरकतें इसका संकेत देती हैं. सूर्य ग्रहण का भूकंप से कनेक्शन भी माना जाता है. जब भी कोई सूर्यग्रहण आता है उसके 40 दिन पहले और 40 दिन बाद या ग्रहण के 80 दिन के अंदर में भूकंप कभी भी दस्तक दे सकता है. कभी-कभी तो ये सूर्य ग्रहण के 15 दिन पहले या 15 दिन बाद भी भूकंप के झटके आ सकते हैं.
It is believed that eclipses give an indication in advance about the coming natural calamities. Watch the video to know more.