scorecardresearch

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर इन चीजों का करें दान, घर में होगा सुख-समृद्धि का निवास

संगम तट से मौनी अमावस्या पर्व पर मौन रहकर संयम की साधना का होता है. आज लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं. दान करते हैं और भगवान का ध्यान करते हैं. आज सबसे ज्यादा रौनक संगम नगरी में होती है. संगम पर आज की डुबकी का काफी महत्व है. मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु स्नान के लिए अलग-अलग नदियों के घाट पर भी पहुंच रहे हैं. प्रयागराज में माघ मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. दरअसल माघ मेले के दौरान 6 स्नान का बहुत महत्व है. इस दिन संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

The first and second bath of Magh Mela has already taken place. Today is the third bath on Mauni Amavasya. For this, a large number of devotees are reaching Prayagraj.